Tuesday 16 April 2013

super over in ipl6


Super Over in IPL6 - 

Royal Challengers Bangalore Vs Delhi Daredevils 



रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मंगलवार रात खेला गया आईपीएल का 21वां मुकाबला कमजोर दिल वालों के लिए नहीं था। दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मुकाबला दनादन क्रिकेट के रोमांच से भरपूर था। इस जबरदस्त मुकाबले का रोमांच उस समय दोगुना हो गया, जब दोनों टीमों का स्कोर बराबर हो गया और नतीजा सुपर ओवर के जरिए निकाला गया। सुपर ओवर भी कोई ऐसा-वैसा नहीं, अंतिम गेंद तक यह कह पाना मुश्किल था कि विजेता कौन बनेगा।

 
 सुपर ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने पहले बल्लेबाजी की और क्रीज पर तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स उतरे। दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से उमेश यादव ने गेंदबाजी का जिम्मा उठाया।
पहली गेंद : गेल को, लॉन्ग ऑन क्षेत्र पर 1 रन।
दूसरी गेंद : एबी डिविलियर्स को, फुलटॉस गेंद, लेकिन डीप मिडविकेट क्षेत्र में 1 रन।
तीसरी गेंद : गेल को, लॉन्ग ऑफ क्षेत्र में 1 रन।
चौथी गेंद : एबी डिविलियर्स को, कोई रन नहीं।
पांचवीं गेंद : एबी डिविलियर्स को, डीप मिडविकेट के ऊपर से छक्का, 6 रन।
छठी गेंद : एबी डिविलियर्स को, डीप मिडविकेट के ऊपर से एक और छक्का, 6 रन। more information about the match visit: http://www.jagran.com/cricket/ipl2013headlines-super-over-thriller-royal-challengers-bangalore-won-18919.html

For more information ipl6 visit:  http://www.jagran.com/cricket/ipl2013-hindi.html

No comments:

Post a Comment